बाबा भूरादेव मन्दिर
यह मन्दिर माँ शाकुम्भरी देवी के मंदिर से 1.5 किमी पहले स्थित है । यह मन्दिर माँ शाकुम्भरी देवी मंदिर तक जाने वाली सडक पर स्थित है। ऐसी मान्यता है की माताजी के दर्शन करने से पहले बाबा भूरा देव के दर्शन करने आवश्यक है। माताजी के दर्शन करने बाद लौटते हुए भी लोग बाबा भूरा देव को नमन करते है ।
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
अगर आप हवाई जहाज से बाबा भूरादेव मन्दिर सहारनपुर की यात्रा करना चाहते हैं तो आप देहरादून हवाई अड्डे से यात्रा कर सकते हैं और देहरादून से आप सड़क या भारतीय रेलवे से यात्रा कर सकते हैं। हवाई जहाज द्वारा नई दिल्ली आईजीआई हवाई अड्डे पर उतरकर सहारनपुर की यात्रा का दूसरा विकल्प है, इसके बाद आप या तो सड़क या भारतीय रेलवे से यात्रा कर सकते हैं मन्दिर पहुचने के लिए सहारनपुर जिले में स्थित बेहट बस स्टैंड से बस द्वारा मन्दिर पहुंचा जा सकता है |
ट्रेन द्वारा
यहाँ पहुचने के लिए सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर उतरना पड़ता है|
सड़क के द्वारा
यहाँ पहुचने के लिए सहारनपुर जिले में स्थित बेहट बस स्टैंड से बस द्वारा मन्दिर पहुंचा जा सकता है |